खुफिया लैब में तैयार किया गया वैक्सीन
Vaccine Latest Update एक तरफ भारत में वैक्सीन को लेकर ट्रायल चल रहा है वहीं कोरोना (Corona) से जूझ रही दुनिया के लिए इजरायल से एक गुड न्यूज आई है. इजरायल ने दावा किया है कि उसने कोरोना को मात देने वाला वैक्सीन ढूंढ लिया है! इजरायल की खुफिया लैब ने ढूंढा कोरोना वैक्सीन! पूरी दुनिया को कोरोना वायरस (Coronavirus) को हराने वाली वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. इजरायल ने दावा किया है कि वैक्सीन को लेकर दुनिया का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. इजरायल ने कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. इसका ऐलान इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट किया है. इजरायल ने दावा किया है कि ये वैक्सीन शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस को खत्म करने में सक्षम है. ये वैक्सीन वायरस को शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलने से रोकती है. दावा किया जा रहा है कि इजरायल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस का टीका बनाया हैै! Read also - LOCKDOWN 3.0 RULES: FULL LIST OF ACTIVITIES PERMITTED, PROHIBITED IN RED, ORANGE AND GREEN ZONESइजरायल का खुफिया लैब इजरायल के लिए ये इंस्टीट्यूट कितना अहम है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लैब के ऊपर से किसी विमान को उड़ने की इजाजत नहीं है. लैब के दरवाजे बम प्रूफ बनाए गए हैं. इस इंस्टीट्यूट के बारे में किसी भी मैप में कोई जिक्र नहीं है. फिलहाल इजरायल अब कोरोना वैक्सीन का पेटेंट कराने की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद इसका कॉमर्शियल उत्पादन शुरू होगा! Please do share this post with your friends. Thank You 🙏
For more latest news click here |
ConversionConversion EmoticonEmoticon