हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए, तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया
हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ हार्ट टचिंग लाइंस कुछ ऐसे लाइंस जो आपके दिल को छू जाएंगी दोस्तों सभी लाइंस कहीं ना कहीं हमारे जीवन से जुड़ी हुई है हमारे जीवन में बीते हुए पलों से जुड़ी हुई है यह हार्ट टचिंग लाइंस आपके दिल को छू लेने वाली है । इन हार्ट टचिंग लाइंस को पढ़ने के बाद आपको यह अनुभव होगा कैसे हमारे जीवन में बहुत सी घटनाएं होती हैं जिन्हें हम उस वक्त नजरअंदाज कर देते हैं पर वही पल वही बातें कहीं ना कहीं हमारे जीवन में एक बार असर छोड़ जाती हैं|
“ये नया दौर है, यहाँ हर चेहरा अजनबी और हर इंसान अकेला है|
Geeli Lakdi Sa Ishq Tumne Sulgaya Hai,
Na Poora Jal Paya Kabhi Na Hi Bujh Paya Hai.
गीली लकड़ी सा इश्क तुमने सुलगाया है,
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है।
Pyar-o-Ulfat Wafa Humdardi Mohabbat Yeh Sab,
Kaun Hain Duniya Mein Ab Inn Ko Nibhane Wale.
प्यार-ओ-उल्फ़त वफ़ा हमदर्दी मोहब्बत ये सब,
कौन हैं दुनिया में अब इन को निभाने वाले।
Tumne Kaha Tha Har Shaam Haal Puchha Karenge,
Badal Gaye Ho Ya Tumhare Yehan Shaam Nahi Hoti.
तुमने कहा था हर शाम हाल पूछा करेंगे,
बदल गए हो या तुम्हारे यहाँ शाम नहीं होती।
Kya Hua Agar Tanhai Se Dosti Kar Li Maine,
Beshak Woh Mujhse Bewafai Toh Nahi Karengi.
क्या हुआ अगर तन्हाई से दोस्ती कर ली मैंने,
बेशक वो मुझसे बेवफाई तो नहीं करेगी।
Hum Toh Bane Hi The Tabaah Hone Ke Liye,
Tera Chhod Ke Jana Toh Mahez Bahana Ban Gaya.
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।
Marna Bhi Mushkil Jis Shakhs Ke Wagair,
Uss Shakhs Ne Khwabon Mein Bhi Aana Chhod Diya.
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।
(ये शायरी इंटरनेट की दुनिया में लोकप्रिय है। इनके रचनाकार का नाम पता नहीं चल सका। अगर आपको लेखक का नाम मालूम हो तो ज़रूर बताएं। शायरी के साथ शायर का नाम लिखने में हमें ख़ुशी होगी।)
For more Top Best Hindi Shayari - click here
|
2 Comments
Click here for CommentsHeart touching lines
ReplyWow nice
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon